ताजा खबर
फिर से घिरे मुसीबत में लालू प्रसाद यादव
zoCjZzvW2CyfcIswJ1Ml2MculmIa6Rcp0=1.jpg)
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर दर्ज चारा घोटाले के तीसरे मामले में सीबीआई की रांची स्थित विशेष अदालत ने बुधवार को दोषी करार दिया। यह मामला चाईबासा कोषागार से 1992-93 में 33.67 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। । इसके पूर्व भी चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में लालू प्रसाद को पांच वर्ष की सजा हो चुकी है।
अब चाइबासा कोषागार वाले मामले में भी उन्हें दोषी करार करने के बाद उनका बेल पर बाहर निकलना फिलहाल कठिन हो चुका है। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के ही एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं। वे फिलहाल रांची के होटवार जेल में हैं।